भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी और 27 फरवरी को दो टी20 मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच अभी तक 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 11 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मैच रद्द हुआ था।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 22 सितम्बर 2007 को वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल में खेला गया था और उस मैच में भारत ने 15 रनों से जीत हासिल की थी। 2018 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों टीमों के बीच आखिरी बार तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जो 1-1 से बराबर रहा था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 25 नवंबर को सिडनी में हुआ था, जहाँ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 202/4 (राजकोट, 2013)
ऑस्ट्रेलिया - 201/7 (राजकोट, 2013)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 74 (मेलबर्न, 2008)
ऑस्ट्रेलिया - 86 (ढाका, 2014)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 73 रन (ढाका, 2014), 9 विकेट (रांची, 2017)
ऑस्ट्रेलिया - 49 रन (ब्रिजटाउन, 2010), 9 विकेट (मेलबर्न, 2008 एवं कोलंबो 2012)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 15 रन (डरबन. 2007), 6 विकेट (राजकोट 2013, मोहाली 2016 एवं सिडनी 2018)
ऑस्ट्रेलिया - 4 रन (ब्रिस्बेन, 2018), 8 विकेट (गुवाहाटी 2017)
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
* बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली (488 रन, 14 मैच)
आरोन फिंच (397 रन, 11 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
विराट कोहली (90*, एडिलेड 2016)
शेन वॉटसन (124*, सिडनी 2016)
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली - 5
शेन वॉटसन - 2 + 1 शतक
# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
युवराज सिंह - 19, शेन वॉटसन - 20
# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा - 6 (ब्रिजटाउन, 2010)
डेविड वॉर्नर - 7 (ब्रिजटाउन, 2010), शेन वॉटसन - 7 (कोलंबो, 2012)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 199 रन, 3 मैच (2016)
शेन वॉटसन - 151 रन, 3 मैच (2016)
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह - 12 विकेट, 9 मैच
शेन वॉटसन - 10 विकेट, 8 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आर अश्विन - 4/11 (ढाका, 2014)
जेसन बेहरनडॉर्फ़ - 4/21 (गुवाहाटी, 2017)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट
आर अश्विन, क्रुणाल पांड्या एवं जेसन बेहरनडॉर्फ़ - 1
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
क्रुणाल पांड्या: 4-0-55-0 (ब्रिस्बेन, 2018)
एंड्रू टाई: 4-0-51-0 (सिडनी, 2016)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह- 6 विकेट, 3 मैच (2016)
जेसन बेहरनडॉर्फ़ - 4 विकेट, 2 मैच (2017)
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
रोहित शर्मा - 18 मैच
आरोन फिंच - 11 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 13 मैच
जॉर्ज बेली एवं आरोन फिंच - 5 मैच
# सबसे बड़ी साझेदारी
विराट कोहली एवं सुरेश रैना - 134 रन, तीसरा विकेट (एडिलेड, 2016)
शेन वॉटसन एवं डेविड वॉर्नर -133 रन, पहला विकेट (कोलंबो, 2012)
# सबसे ज्यादा कैच
विराट कोहली - 8 कैच, 14 मैच
जेसन बेहरनडॉर्फ़ - 4 कैच, 4 मैच, डेविड हसी - 4 कैच, 4 मैच, शेन वॉटसन - 4 कैच, 8 मैच एवं डेविड वॉर्नर - 4 कैच, 9 मैच, ग्लेन मैक्सवेल - 4 कैच, 11 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 14 (9 कैच, 5 स्टम्पिंग), 15 मैच
एडम गिलक्रिस्ट - 4 (4 कैच, 0 स्टंपिंग), 3 मैच