रांची में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से हरा दिया ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के शानदार 123 रनों के बावजूद 48.2 ओवर में 281 रन ही बना पाई। उस्मान ख्वाजा को उनके 104 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 193 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। आरोन फिंच ने 93 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया। इसके बाद 239 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा भी 104 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन जडेजा के शानदार थ्रो और एम एस धोनी की चतुराई के चलते वो रन आउट हो गए। यहां से ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई। कुलदीप यादव ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में 2 विकेट चटकाकर कंगारू टीम का स्कोर 263/5 कर दिया। हालांकि मार्कस स्टोइनिस (31 रन, 26 गेंद) और एलेक्स कैरी (21 रन, 17 गेंद) ने अपनी टीम को 300 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 11 रन के स्कोर पर ही शिखर धवन (1 रन) के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद रोहित शर्मा भी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए और अंबाती रायडू भी 2 रन ही बना सके। महज 27 रन पर ही टीम ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद एम एस धोनी और कप्तान विराट कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की एक अच्छी साझेदारी हुई। 86 के स्कोर पर धोनी 26 रन बनाकर आउट हुए। यहां से केदार जाधव और कोहली के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। जाधव 26 रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 41वां शतक जड़ा। जब लगा कि वो टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं, तभी एडम जम्पा की गेंद पर वो बोल्ड हो गए। इसके बाद भारतीय टीम की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। आखिर में रविंद्र जडेजा (24 रन) और विजय शंकर (32 रन) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 313/5 (उस्मान ख्वाजा 104, कुलदीप यादव 64/3 )
भारत: 28(विराट कोहली 123, एडम जम्पा 70/3 )
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं