IND vs AUS: तीसरे वन-डे मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रलिया की सम्भावित प्लेइंग इलेवन

Enter caption

झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के रांची स्थिति स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2 मुकाबले लगातार जीतकर बढ़त बना चुकी है। इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम सीरीज जीतने के अलावा अजेय बढ़त भी प्राप्त कर लेगी। दोनों टीमों के लिए मध्य क्रम परेशानी का सबब है लेकिन इससे कैसे निपटा जाए, यह देखना दिलचस्प रहेगा।

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने अब तक निराश ही किया है लेकिन एक बार फिर शुरुआत यही करेंगे। कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले मैच में जमकर बोला है। इसके अलावा चौथे स्थान पर अम्बाती रायडू ने निराश किया है। वहां युवा ऋषभ पन्त को मौका मिलने की सम्भावना नजर आ रही है। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर और रविन्द्र जडेजा ने बढ़िया कार्य किया है।

ओपनर और मध्यक्रम की समस्या कंगारू टीम के लिए भी काफी है। आरोन फिंच का बल्ला चला नहीं है। इसके अलावा उस्मान खवाजा, ग्लेन मैक्सवेल भी ख़ास नहीं कर पाए हैं। कंगारू टीम में बदलाव के पूरे आसार नजर आते हैं। हालांकि गेंदबाजी में उनका संतुलन बेहतर नजर आता है।

कंगारुओं के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा इसलिए अंतिम प्लेइंग इलेवन में मजबूत खिलाड़ी उतारने की भी चुनौती रहेगी। प्रदर्शन खराब रहने की स्थिति में उन्हें सीरीज गंवानी पड़ सकती है। टी20 सीरीज के दोनों मैच जीतने वाली यह टीम एकदिवसीय में असहज ही नजर आ रही है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अम्बाती रायडू/ऋषभ पन्त, एमएस धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच, उस्मान खवाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल/झाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, नाथन लायन।

Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now