AUS vs IND: तीसरे टी20 में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

Enter caption

सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर करवा ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। क्रुणाल पांड्या को चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और शिखर धवन को सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत को आज तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका को दो-दो बार एवं ज़िम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ को एक-एक बार हराया है।

# विराट कोहली ने 19वां अर्धशतक लगाया और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से ऊपर का स्कोर बनाने के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा (4 शतक एवं 15 अर्धशतक) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

# टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (2167 रन) अब चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने ब्रेंडन मैकलम (2140 रन) को पीछे छोड़ा। उनसे आगे सिर्फ मार्टिन गप्टिल (2271 रन), रोहित शर्मा (2237 रन) और शोएब मलिक (2190 रन) हैं।

# आरोन फिंच ने 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे ज्यादा मैच सिर्फ शेन वॉटसन (58) और ग्लेन मैक्सवेल (57) ने खेले हैं।

# क्रुणाल पांड्या ने 36 रन देकर चार विकेट लिए और यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में किसी भी स्पिनर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबजी का रिकॉर्ड भी बनाया।

# टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनेश कार्तिक (22*) की नौवीं अविजित पारी और इन सभी मैचों में भारत को जीत मिली है।

# लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की जीत में विराट कोहली की 10वीं अर्धशतकीय और 12वीं नाबाद पारी। इन सभी 12 मैचों में भारत को जीत मिली है।

# टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत।

क्रिकेट की सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़