India vs Banglades 1st T20I Gwalior Weather Update: बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रौंदने के बाद, भारतीय टीम अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीम के बीच सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को होना है, जो ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह एक नया स्टेडियम है और इस पर पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। इसी वजह से मुकाबले को देखने के लिए वहां के फैंस में काफी उत्साह भी है। भारत ने सीरीज के लिए टेस्ट मुकाबलों में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया है और कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में काफी हद तक एक युवा टीम का चयन किया है, जिसमें तीन अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं।
टीम इंडिया के स्क्वाड में नए चेहरों के रूप में नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और हर्षित राणा शामिल हैं। नितीश को पहले भी चुना जा चुका है लेकिन वह जिम्बाब्वे दौरे पर खेल नहीं पाए थे और पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे। हालांकि, अब उनकी वापसी हो चुकी है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती की भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में दोबारा वापसी हुई है। ऐसे में कई प्लेयर्स के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। हालांकि, सब की नजर मौसम पर भी होगी, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में काफी ज्यादा खेल बारिश के कारण बर्बाद हुआ था। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ग्वालियर में आज का मौसम कैसा रहने वाला है।
ग्वालियर में आज मौसम का क्या हाल रहने वाला है?
भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में बारिश का साया नहीं है और फैंस का मजा बिलकुल भी किरकिरा नहीं होगा। AccuWeather के मुताबिक, मुकाबले के शुरू होने के समय तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं हवा की गति 2 किमी/घंटा की रहने की उम्मीद है। ऐसे में मौसम मैच के लिहाज से अच्छा रहेगा।
टी20 सीरीज लिए दोनों टीम का स्क्वाड
भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
बांग्लादेश
नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज होसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद होसैन , मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन