IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट के पहले दिन ही बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट चेन्नई में खेलना है (Photo Credit: X/@BCCI)
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट चेन्नई में खेलना है (Photo Credit: X/@BCCI)

India vs Bangladesh 1st Test Chennai weather forecast: भारतीय टीम 40 से भी ज्यादा दिन के ब्रेक के बाद, फिर से एक्शन में नजर आने को तैयार है और उसे अपनी घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। दोनों टीम के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच होने हैं। हालांकि, सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए फैंस में काफी उत्साह है, क्योंकि सभी ज्यादातर खिलाड़ी काफी समय से खेलते हुए नहीं दिखाई दिए हैं।

भारत भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के साथ शानदार तरीके से अपने टेस्ट अभियान का आगाज करना चाहेगा। हालांकि, पहले टेस्ट के दौरान मौसम पर भी सभी की नजर रहने वाली है, क्योंकि इस समय बारिश काफी हो रही है। ऐसे में फैंस भी जानना चाहेंगे कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।

चेन्नई टेस्ट के दौरान मौसम के हाल की जानकारी

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 से 23 सितंबर के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, इस मुकाबले के बारिश का खलल देखने को मिल सकता है, जिसकी शुरुआत पहले दिन से ही हो सकती है। दरअसल, एक्यूवेदर के मुताबिक चेन्नई टेस्ट के पहले दो दिन बारिश होने की 40 प्रतिशत संभावना है और तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। शनिवार यानी तीसरे दिन बारिश की संभावना 25 प्रतिशत ही है, जबकि अंतिम दो दिन सिर्फ बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद कम ही है। ऐसे में अगर बारिश आई तो पहले दो दिन ही ज्यादा समस्या हो सकती है, अन्यथा मैच अच्छे से आयोजित हो जाएगा।

चेन्नई में होने वाले टेस्ट के लिए भारत और बांग्लादेश का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

बांग्लादेश: नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now