#2 मुस्ताफिजुर रहमान
क्रिकेट के सीमित प्रारूप में बांग्लादेश के काफी बेहतरीन गेंदबाज समझे जाने वाले मुस्ताफिजुर रहमान ने भी इस सीरीज में बांग्लादेश को निराश करने का काम किया है। टीम में एक अनुभवी गेंदबाज के रूप में मौजूद होने के बावजूद मुस्ताफिजुर रहमान को उनकी लाइन और लेंथ हासिल करने में संघर्ष करते हुए देखा गया है।
उन्होंने पहले मैच में जहां बिना एक भी विकेट हासिल किए 2 ओवर में 15 रन लुटाए थे, तो वहीं दूसरे मैच में बिना एक भी विकेट लिए उन्होंने 3.4 ओवर गेंदबाजी कर 35 रन लुटाए थे। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश टीम तीसरे टी20 मैच में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दे सकती है।
#1 केएल राहुल
वेस्टइंडीज दौरे के बाद से लगातार फ्लॉप शो जारी रखने वाले केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। पहले मैच में जहां रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, तो ऐसे में वह 17 गेदों में महज 15 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
दूसरे मैच में जहां रोहित शर्मा ने 85 रनों की पारी खेल मैच को एकतरफा कर दिया था, लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके और श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी कर भारत को मैच जिता दिया। राहुल के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तीसरे टी20 मैच में भारत उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।