महेंद्र सिंह धोनी अब ज्यादा मैच नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह भारतीय टीम में लगातार ऋषभ पंत को मौका दिया जा रहा है। ऋषभ पंत इस वक्त भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपिंग कर रहे हैं, लेकिन इन तीनों ही फॉर्मेट में वह निरंतरता से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनकी आक्रामकता ही उनकी दुश्मन बनी हुई है और उनका फॉर्म भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिससे भारतीय टीम को काफी नुकसान हो रहा है।
उनकी इस खराब फॉर्म को देखने के बाद भारतीय टीम के चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ 3 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए किसी अन्य विकेटकीपर को जरुर अजमाना चाहेंगे।
आज हम उन तीन विकेटकीपर के बारे में ही बात करने वाले हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चयनकर्ता मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी अभी नहीं करेंगे क्रिकेट में वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज
संजू सैमसन
केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारत की तरफ से एक टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19 रन बनाये थे। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उन्होंने हर साल आईपीएल में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।
संजू सैमसन ने आईपीएल में खेले गये 89 मैचों में 2209 रन बनाये हैं वह भी 27.61 की शानदार औसत के साथ, जिसमे संजू का अधिकतम स्कोर 102 रन नाबाद है। उनका स्टाक रेट 130.27 का है, जो टी20 क्रिकेट में अच्छा माना जाता है।
हाल में ही उन्होंने इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 91 रन की एक विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2020 टी20 विश्व कप से पहले एक बार जरुर आजमा लेना चाहिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं