भारत ओर बांग्लादेश के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाना है। बांग्लादेश की टीम ने दिल्ली में हुए पहले टी20 में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई और निश्चित ही उनका हौसला इस मैच के लिए ऊपर होगा। दूसरी तरफ भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी।
वैसे तो राजकोट की विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रहती है, लेकिन इस मैच में मौसम खलल डाल सकता है। दरअसल महा साइक्लोन के कारण मैच के दिन बारिश की संभावना है। बारिश के कारण अगर यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है, तो भारत इस सीरीज में जीत हासिल नहीं कर पाएगा। इसी वजह से भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि मैच का परिणाम निकले। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम दूसरा मैच जीतते हुए इतिहास रचने का मौका होगा।
यह भी पढ़ें: Opinion: ऋषभ पंत की बांग्लादेश सीरीज के बाद होगी टीम से छुट्टी!
आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल:
# भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच गुरुवार, 7 नवंबर 2019 को खेला जाएगा।
# भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा।
# भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
# भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
# भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।