रोहित शर्मा ने बनाया खास प्लान, चेन्नई में बांग्लादेश को लगेगा झटका! सामने आई बड़ी जानकारी

रोहित शर्मा की बांग्लादेश के खिलाफ खास योजना सामने आई है (Photo Credit:X/@BCCI, @BCBtigers)
रोहित शर्मा की बांग्लादेश के खिलाफ खास योजना सामने आई है (Photo Credit:X/@BCCI, @BCBtigers)

India to use red soil pitch for Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और चेन्नई में प्री कैंप लगा हुआ है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत सभी मुख्य खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में अभ्यास करते नजर आए। इस दौरान वेन्यू पर टीम इंडिया का स्वागत काली मिट्टी वाली पिच के साथ हुआ, जिसके कुछ स्पॉट और हल्की घास थी। खिलाड़ियों ने कैंप के पहले दिन दोपहर तीन बजे तक अभ्यास किया।

भारत का टेस्ट सीजन काफी लंबा होने वाला है, जिसमें उसे कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के बाद, टीम इंडिया को घर पर ही 3 टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऐसे में भारतीय टीम का प्रयास बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीजन के आगाज का होगा।। इसी वजह से अब गौतम गंभीर और रोहित शर्मा एक खास दांव चलने की सोच रहे हैं, जो बांग्लादेश के लिए एक झटका हो सकता है।

चेन्नई टेस्ट के लिए हो सकता है लाल मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चेन्नई में होने वाले टेस्ट के लिए लाल मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा बांग्लादेश की ताकत को कम करने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि उनके खिलाड़ियों को काली मिट्टी की पिच पर खेलने की आदत है और स्पिन गेंदबाज ज्यादा प्रभावी भी होते हैं। इसी वजह से लाल मिट्टी वाली पिच से भारत उनके स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की प्रभावशीलता को भी कम करना चाहेगा। बांग्लादेश के पास स्पिन अटैक में शाकिब अल हसन, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज जैसे स्पिनर्स हैं, जो अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को छकाने में माहिर हैं। हालांकि, अभी कुछ भी पक्के तौर पर पिच को लेकर नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि मुकाबले में अभी भी पांच दिन का समय बाकी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now