कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी हुआ रद्द, फैंस को आया गुस्सा; BCCI पर निकाली भड़ास

आउटफील्ड ना सूखी होने के कारण खेल रद्द कर दिया गया (Photo Credit: X/@BCCI)
आउटफील्ड ना सूखी होने के कारण खेल रद्द कर दिया गया (Photo Credit: X/@BCCI)

India vs Bangladesh Kanpur Test Day 3 play called off: कानपुर में हो रहे भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन भी बिना खेल के रद्द हो गया। सुबह से बारिश ना होने के कारण फैंस उम्मीद कर रहे थे कि शायद दूसरे दिन की निराशा के बाद, रविवार को एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और खेल रद्द होने की घोषणा कर दी गई। ग्रीन पार्क स्टेडियम की आउटफील्ड के कुछ हिस्से अभी भी पूरी तरह से सूखे नहीं थे, इसी वजह से बैश ना होने के बावजूद खेल संभव नहीं हो पाया। इसी वजह से फैंस काफी नजर भी नजर आ रहे हैं और खराब ड्रेनेज सिस्टम के साथ-साथ बीसीसीआई और सचिव जय शाह पर भड़ास निकाल रहे हैं।

बीसीसीआई ने दी खेल रद्द होने की जानकारी

तीसरे दिन की सुबह बारिश नहीं हो रही थी। इसी वजह से फैंस को उम्मीद थी कि कुछ घंटे की देरी ही सही लेकिन आज खेल संभव होगा। हालांकि, पहले बीसीसीआई ने बताया कि 10 बजे निरीक्षण होगा, इसके बाद 12 बजे का समय दिया और फिर 2 बजे के बाद खेल रद्द होने की जानकारी सामने आ गई। बीसीसीआई ने X पर ट्वीट कर बताया कि आउटफील्ड गीली होने के कारण कानपुर में तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है।

खेल रद्द होने से भड़के फैंस

बीसीसीआई ने जैसे ही तीसरे दिन के खेल रद्द होने की जानकारी शेयर की, वैसे ही फैंस को गुस्सा आया और जमकर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। आइए नजर डालते हैं कि किसने क्या कहा।

(वर्ल्ड के सबसे अमीर बोर्ड को शर्म करनी चाहिए)

(दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के बावजूद बीसीसीआई हमारे देश का नाम बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। बीसीसीआई को एक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने के लिए शर्म आनी चाहिए जहां ड्रेनेज व्यवस्था इतनी खराब है। आपको शर्म आनी चाहिए बीसीसीआई।)

(कम से कम स्टेडियम को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें)

(बीसीसीआई का काम है मैदान में सुधार करना!! लेकिन यहाँ तो BCCI कुछ बूढ़े खिलाड़ियों के लिए नियम बदलने करने में लगी हुई है)

(जब आप मौजूदा स्टेडियम में सुधार नहीं कर सकते तो सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का क्या फायदा?)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications