India vs Bangladesh Kanpur Test Day 3 update: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच की शरूआत 27 सितंबर को हुई थी लेकिन अभी तक सिर्फ 35 ओवर का ही खेल देखने को मिला है, जिसमें बांग्लादेश ने 107/3 का स्कोर बनाया। शुक्रवार को दूसरे सत्र में ही बारिश आ गई थी और फिर खेल रद्द घोषित कर दिया गया था। इसके बाद, शनिवार को लगातार बारिश होती रही और एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हुआ। वहीं अब तीसरे दिन के खेल में भी देरी होगी, इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है।
बीसीसीआई ने तीसरे दिन के खेल को लेकर दिया अपडेट
कानपुर में कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसी वजह से मैच में खलल देखने को मिला। वहीं रविवार की सुबह बारिश नहीं हुई और इसी वजह से मैदान के ज्यादातर हिस्सों से कवर हटा लिए गए। वहीं, फील्ड को सुखाने का काम हो रहा है। तीसरे दिन के खेल के सम्बन्ध में बीसीसीआई ने X पर ट्वीट करके जानकारी दी थी कि निरीक्षण 10 बजे होगा और अब फिर से बताया है कि दूसरा निरीक्षण 12 बजे होगा।
याद दिला दें कि पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए गेंदबाजी का फैसला लिया था। हालांकि, उनका फैसला तेज गेंदबाजों के लिहाज से उतना अच्छा साबित नहीं हुआ। इसी वजह से सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने सवाल भी उठाए। बांग्लादेश ने पहले दिन 35 ओवर खेले, जिसमें भारत की तरफ से आकाश दीप ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट चटकाया।
भारत के लिए जीत जरूरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल होना है और इसके लिए टीम इंडिया को अपने घरेलू मैचों में जीत दर्ज करना काफी जरूरी है, क्योंकि इससे उसकी स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ अगर मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा तो टीम इंडिया को थोड़ी निराशा झेलनी पड़ सकती है। ड्रॉ रहने पर भारत के खाते में सिर्फ 4 अंक ही आएंगे और उसका जीत का प्रतिशत भी कम हो जाएगा।