IND vs BAN: ऋषभ पंत को टीम से किया गया रिलीज, के एस भरत शामिल

ऋषभ पंत (Photo-Google)
ऋषभ पंत (Photo-Google)

भारतीय चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोलकाता डे-नाईट टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया है। उनकी जगह के एस भरत को कवर कीपर के तौर पर बुलाया गया है। पंत को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए टीम से रिलीज किया गया है ताकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वो तैयारी कर सकें। पंत के अलावा शुभमन गिल को भी मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है।

पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों में हिस्सा लेंगे। इसीलिए चयनकर्ताओं ने सोंचा कि उन्हें सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए रिलीज कर देना चाहिए, ताकि वो अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकें। आपको बता दें कि ऋषभ पंत कोलकाता टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं और शायद इसी वजह से चयनकर्ताओं ने ये अहम फैसला लिया है। उन्हें इंदौर टेस्ट मैच में भी अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी।

ऋषभ पंत की जगह के एस भरत को साहा के कवर के तौर पर बुलाया गया है। भरत इंडिया ए टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं, हालांकि वो कभी सीनियर भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। उन्होंने अभी तक 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 3909 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 शतक और 20 अर्धशतक हैं।

ये भी पढ़ें: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 सीरीज में हुआ अहम बदलाव-रिपोर्ट

विशाखापट्टनम से एयरपोर्ट निकलते हुए पीटीआई से बातचीत में के एस भरत ने कहा कि मैंने पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट मैच लखनऊ में हुए दिलीप ट्रॉफी के मैच में खेला था। मुझे क़ॉल आया और टीम से जुड़ने के लिए कहा गया। मैं सुबह तक पहुंच जाउंगा। मैं अपने आदर्श विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर उत्साहित हूं। ऋद्धिमान साहा इस वक्त के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक हैं और मैं उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश करुंगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications