रोहित शर्मा और विराट कोहली का चौंकाने वाला रिकॉर्ड, भारत-बांग्लादेश वनडे आंकड़ों पर नज़र 

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy Semi Final
रोहित शर्मा और विराट कोहली (IND vs BAN)

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 4 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 35 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 30 और बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं, वहीं एक मैच रद्द हुआ है।

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 27 अक्टूबर, 1988 को चटगांव में खेला गया था और भारत ने उस मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार वनडे मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमें भारत ने 28 रनों से जीत हासिल की थी। हालाँकि 2015 में दोनों टीमों के बीच खेली गई आखिरी सीरीज में बांग्लादेश को भारत को 2-1 से हराकर चौंका दिया था।

आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों क प्रमुख आंकड़ों पर:

बांग्लादेश ने 2015 में वनडे सीरीज जीती थी
बांग्लादेश ने 2015 में वनडे सीरीज जीती थी

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 370/4, मीरपुर 2011

बांग्लादेश - 307, मीरपुर 2015

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 105, मीरपुर 2014

बांग्लादेश - 58, मीरपुर 2014

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 200 रन, ढाका 2003 एवं 9 विकेट (चटगांव 1988, चंडीगढ़ 1990, शारजाह 1995, कोलंबो 1997 एवं बर्मिंघम 2017)

बांग्लादेश - 79 रन, मीरपुर 2015 एवं 6 विकेट, मीरपुर 2015

# सबसे छोटी जीत

भारत - 11 रन, चटगांव 2004 एवं 3 विकेट, दुबई 2018

बांग्लादेश - 15 रन, ढाका 2004 एवं 5 विकेट - पोर्ट ऑफ़ स्पेन 2007 और मीरपुर 2012

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

वीरेंदर सहवाग - 175, वर्ल्ड कप 2011
वीरेंदर सहवाग - 175, वर्ल्ड कप 2011

# सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली - 680 रन, 12 मैच

मुशफिकुर रहीम - 628 रन, 22 मैच

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

वीरेंदर सहवाग - 175, मीरपुर 2011

लिटन दास - 121, दुबई 2018

# सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली एवं रोहित शर्मा - 3

आलोक कपाली, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम - 1

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

सौरव गांगुली - 4

शाकिब अल हसन - 8

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा एवं एमएस धोनी - 2

मोहम्मद रफ़ीक - 3

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

शिखर धवन - 158 रन 3 मैच, 2015

सौम्य सरकार - 128 रन 3 मैच, 2015

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

स्टुअर्ट बिन्नी का गेंदबाजी में चौंकाने वाला रिकॉर्ड
स्टुअर्ट बिन्नी का गेंदबाजी में चौंकाने वाला रिकॉर्ड

# सबसे ज्यादा विकेट

अजीत अगरकर - 16 विकेट, 8 मैच

मशरफे मोर्तज़ा - 23 विकेट, 20 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

स्टुअर्ट बिन्नी - 6/4, मीरपुर 2014

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान - 6/43, मीरपुर 2015

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट

स्टुअर्ट बिन्नी, जवागल श्रीनाथ, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, मुनाफ पटेल, उमेश यादव, जसप्रीते बुमराह, ज़हीर खान, रविंद्र जडेजा, वीरेंदर सहवाग एवं सचिन तेंदुलकर - 1

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान - 3

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

वरुण आरोन: 7.5-0-74-1, फतुल्लाह 2014

शहादत होसैन: 10-0-81-0, मीरपुर 2012

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

स्टुअर्ट बिन्नी - 6 विकेट, 2 मैच, 2014

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान - 13 विकेट, 3 मैच, 2015

*अन्य रिकॉर्ड

विराट कोहली एवं अजिंक्य रहाणे
विराट कोहली एवं अजिंक्य रहाणे

# सबसे ज्यादा मैच

महेंद्र सिंह धोनी - 21

मुशफिकुर रहीम - 22

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

महेंद्र सिंह धोनी - 11

मशरफे मोर्तज़ा - 8

# सबसे बड़ी साझेदारी

विराट कोहली एवं अजिंक्य रहाणे - 213 रन, तीसरा विकेट, फतुल्लाह 2014

अनामुल हक़ एवं मुशफिकुर रहीम - 133 रन, तीसरा विकेट, फतुल्लाह 2014

# सबसे ज्यादा कैच

शिखर धवन - 6 कैच, 8 मैच

नासिर होसैन - 7 कैच, 9 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 32 (22 कैच, 10 स्टंपिंग), 21 मैच

मुशफिकुर रहीम - 27 (24 कैच, 3 स्टंपिंग), 22 मैच

Quick Links