बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ चल रही 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है। भारतीय टीम जहां इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में वापसी करना चाहेगी, तो दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम इस मैच को भी जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
भारतीय टीम की बात की जाए, तो पहले टी20 में टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। शिखर धवन, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में नाकाम हुए और उनका स्ट्राइक रेट टीम के खिलाफ गया। इस मैच में टीम के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर भी काफी जिम्मेदारी होगी और अगर उनका बल्ला चलता है, तो टीम को उससे काफी फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें
गेंदबाजों की बात करें तो खलील अहमद को छोड़ दिया जाए, तो बाकी गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया। इस मैच में टीम शार्दुल ठाकुर को शामिल कर सकती हैं, जोकि डैथ ओवर्स में बेहतर गेंदबाज साबित हो सकते हैं। इसके अलावा टीम को फील्डर्स से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बांग्लादेश का प्रदर्शन पहले टी20 में शानदार रहा था और टीम ने सभी विभाग में भारतीय टीम को पछाड़ा था। इसी वजह से टीम को शाकिब की कमी नहीं खली थी। टीम इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे और दूसरे टी20 को जीतना चाहेंगे।
हालांकि दोनों टीमों के अलावा सभी की नजर मौसम के ऊपर भी रहने वाली है, जोकि इस मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। हालांकि देखना होगा कि दूसरे टी20 में कौन सी टीम जीत दर्ज करती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद/शार्दुल ठाकुर)
बांग्लादेश: सौम्या सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह (कप्तान), मोसाद्देक होसैन, मोहम्मद नईम, आतिफ होसैन, अमीनुल इस्लाम, शेफिउल इस्लाम, अल अमीन होसैन और मुस्ताफिजुर रहमान।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।