Rain Could spoil Kanpur Test Ind vs Ban 2024: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज करके 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब दोनों टीमें 27 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में भिड़ेंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले पहली जीत के बाद बुलंद हैं। बांग्लादेश भी कानपुर टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा, इसके लिए बांग्लादेशी प्लेयर्स भरपूर जोर लगाएंगे। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच में बारिश भी खलल डाल सकती है। यदि बारिश कानपुर टेस्ट में बाधा बनती है, तो इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया विजयी हो जाएगी। वहीं, बांग्लादेश के लिए WTC 2025 फाइनल की दृष्टि से यह सही नहीं होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर में खेल के पहले और दूसरे यानि 27 और 28 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। शुरूआती दो दिनों तक 80 फीसदी बारिश की संभावना है। सुबह में 7 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक बरसात हो सकती है। वहीं, तीसरे और चौथे दिन 29, 30 सितंबर को बारिश होने की मात्र 20 फीसदी अनुमान है और अंतिम दिन 1 अक्टूबर को बारिश होने की केवल 18 से 5 प्रतिशत उम्मीद है। ऐसे में तीसरे, चौथे और पांचवे दिन पूरा मैच हो खेला जा सकता है। ऐसे में खेल बिगड़ने की संभावना काफी ज्यादा है। बारिश के चलते यदि कानपुर टेस्ट रद्द होता है, तो इससे बांग्लादेश टीम पर ज्यादा असर पड़ेगा।
जडेजा-अश्विन के साथ कुलदीप मिलकर तोड़ेंगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग11 में बदलाव देखने को मिल सकता है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलता है, दूसरे दिन के बाद पिच पर क्रैक्स आने लगते हैं। ऐसे में दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव को खेलने का मौका दिया जा सकता है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं, जिनके पास विकेट लेने की काबिलियत है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में वो टीम में आ सकते हैं, जो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अधिक परेशानी में डालेंगे। कुलदीप ने 12 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 53 विकेट लिए हैं। इसके अलावा कोई दूसरा बदलाव कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के द्वारा देखने को नहीं मिल सकता है।