India vs Bangladesh Test Series Three Wickekeeper Options: भारतीय टीम इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी सीरीज श्रीलंका के साथ खेली थी। अब जहां एक तरफ टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी छुट्टी मना रहे हैं तो वहीं युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना कमाल दिखा रहे हैं। भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के साथ खेलनी है। जिसके लिए बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी।
अब टीम इंडिया के सामने ये बड़ी चुनौती होने वाली है कि आखिर तीन विकेटकीपर्स में से किसी एक को इस टेस्ट सीरीज के लिए कैसे चुना जाए? इसके लिए फिलहाल तीन बड़े दावेदार हैं अगर यह तीनों चुने गए तो इनमें से एक खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज खेलेगा। इतना ही नहीं इन तीनों के आने से एक जांबाज खिलाड़ी का पत्ता भी कटना तय है। आइए जानते हैं कौन हैं ये तीनों विकल्प:–
3. ईशान किशन
ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अब ईशान टीम इंडिया में वापसी की राह खोज रहे हैं। इन दिनों ईशान बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में झारखंड ने ईशान को टीम का कप्तान भी बनाया है। लंबे समय के बाद ईशान की इस टूर्नामेंट से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हुई है। इतना ही नहीं ईशान की वापसी भी काफी शानदार रही है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में कमाल की शतकीय पारी खेली थी। ये शतकीय पारी खेलकर ईशान ने टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। गौरतलब है कि वर्तमान में वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं हैं।
2. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अब घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 में पंत का धमाल देखने को मिलेगा। इससे पहले पंत को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया था। वहीं जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर भी पंत टीम इंडिया का हिस्सा थे। एक्सीडेंट के बाद पंत ने शानदार कमबैक किया है और लगातार उनको टीम इंडिया में क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है। ऐसे में अब वनडे और टी20 के बाद पंत टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
1. केएल राहुल
हाल ही में केएल राहुल को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। लेकिन राहुल के लिए ये सीरीज कुछ खास नहीं रही थी। इससे पहले केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए देखा गया था।साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में राहुल का प्रदर्शन भी कमाल का रहा था। ऐसे में अब बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में राहुल को मौका मिल सकता है। अगर पंत और किशन दोनों आते हैं तो राहुल टीम में सिर्फ बतौर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं।
किसका कटेगा पत्ता?
अब आपको बताते हैं कि अगर ये तीनों खिलाड़ी खेले तो पत्ता किसका कटेगा। दरअसल साल की शुरुआत में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर पंत थे नहीं, ईशान बाहर थे और राहुल के लगी थी चोट। बचे थे टीम के पास केएस भरत जिनके बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे थे। तब ध्रुव जुरेल के रूप में एक सितारा आया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया। डेब्यू में जूरेल ने अर्धशतक लगाया। मगर अब पंत के आने और किशन की दावेदारी से ध्रुव का पत्ता कट सकता है।