भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए सामने आई कमेंटेटर्स की लिस्ट, कई दिग्गज शामिल

रवि शास्त्री भी कमेंट्री पैनेल का हिस्सा हैं (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns, @BCCI)
रवि शास्त्री भी कमेंट्री पैनेल का हिस्सा हैं (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns, @BCCI)

India vs Bangladesh Test Series Full List of Commentators: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। ये सीरीज भारत की मेजबानी में होनी है। पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के आगाज की सभी तैयारियां हो चुकी हैं और दोनों ही टीम जीत के इरादे भी जाहिर कर चुकी हैं। इस सीरीज की अहमियत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी काफी ज्यादा है, क्योंकि भारत और बांग्लादेश अभी भी फाइनल की रेस में शामिल हैं। इसी वजह से दोनों ही मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

भारत का स्क्वाड अभी सिर्फ चेन्नई टेस्ट के लिए ही घोषित हुआ है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ निजी कारणों से टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले विराट कोहली की भी वापसी हुई है, जबकि ऋषभ पंत लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज के लिए चुना गया है। इसके अलावा नए चेहरे के रूप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को मौका मिला है। दूसरी तरफ, बांग्लादेश ने भी अपने स्क्वाड में लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिन्होंने पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने में मदद की थी। विवादों से घिरे दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।

कौन से दिग्गज IND vs BAN टेस्ट सीरीज में बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू?

क्रिकेट मैच हो या कोई अन्य खेल, उसमें दर्शकों को जोड़े रखने के लिए कमेंट्री की बेहद अहम भूमिका होती है। एक अच्छा कमेंटेटर मैच के किसी भी पल में अपनी आवाज से जान डाल सकता है और उसे यादगार बना सकता है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में इसका सबसे बड़ा उदाहरण रवि शास्त्री हैं। इसके अलावा आकाश चोपड़ा भी काफी माहिर हैं। ये दोनों ही टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में कुल 8 भाषाओं में अलग-अलग कमेंटेटर्स अपना जलवा दिखाएंगे और नीचे हम आपको भाषा के आधार पर बताने जा रहे हैं कि कौन सा कमेंटेटर किस पैनल में है।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए कमेंटेटर्स की फुल लिस्ट

इंग्लिश कमेंटेटर: सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, मेल जोन्स, रवि शास्त्री, शेन वॉटसन, अथर अली खान, पार्थिव पटेल, तमीम इकबाल

हिंदी कमेंटेटर: आकाश चोपड़ा, सबा करीम, अजय जडेजा, सरनदीप सिंह, आरपी सिंह

तमिल कमेंटेटर: अभिनव मुकुंद, अनिरुद्ध श्रीकांत, अश्वथ बोबो, केबी अरुण कार्तिक, विद्युत शिवरामकृष्णन, आर श्रीधर,

तेलुगु कमेंटेटर: हनुमा विहारी, कल्याण कोलारप्पु, आशीष रेड्डी, अक्षत रेड्डी

कन्नड़ कमेंटेटर: वेंकटेश प्रसाद, के गौतम, राघवेंद्र राज, श्रीनिवास मूर्ति

भोजपुरी कमेंटेटर: गुलाम हुसैन, सौरभ कुमार, शिवम सिंह, आशुतोष अमन

बांग्ला कमेंटेटर: शथिरा जाकिर जेसी, संजीब मुखर्जी, सारदिंदु मुखर्जी, सीआर वेंकटरमन

हरियाणवी कमेंटेटर: मनविंदर बिस्ला, आरजे किसना और सोनू शर्मा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now