IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 का का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें

रोहित शर्मा और शिखर धवन
रोहित शर्मा और शिखर धवन

भारत ओर बांग्लादेश के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर हैं और सीरीज का आखिरी मुकाबला आज नागपुर में खेला जाना है। बांग्लादेश ने दिल्ली में हुआ पहला टी20 जीता था, भारत ने राजकोट में हुए दूसरे टी20 में जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के पास सीरीज को जीतने का सुनहरा मौका है।

नागुपर की विकेट से बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है और साथ ही ड्यू भी मैच में अहम रोल निभा सकती है। भारतीय टीम को अभी भी इस साल भारत में पहली टी20 सीरीज जी का इंतजार है, तो बांग्लादेश की टीम के आखिरी मैच को जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट ने टी20 वर्ल्ड कप के चारों सेमीफाइनलिस्ट को लेकर की भविष्यवाणी

आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल:

# भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच रविवार, 10 नवंबर 2019 को खेला जाएगा।

# भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जाएगा।

# भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

# भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

# भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता