India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच है। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मैच टूर्नामेंट में खेलने उतरी हैं। मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश ने अपने कॉम्बिनेशन में तीन सीमर और दो स्पिनर्स को मौका दिया है। वहीं भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे की प्लेइंग से वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया है, इन दोनों की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।
टॉस जीतकर बांग्लदेशी कप्तान ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे । बहुत अच्छा विकेट लग रहा है। हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं। तैयारी अच्छी रही है, हम इससे खुश हैं। हमारा बीपीएल बहुत अच्छा था। हम पहले भी भारत के खिलाफ खेल चुके हैं। हमारे पास उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की सुखद यादें हैं। हमें बहुत अच्छा लग रहा है।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं पहले गेंदबाजी ही करता। हम यहां कुछ साल पहले खेल चुके हैं इसलिए हमें लगा कि रोशनी में गेंद बेहतर तरीके से आती है। सब अच्छे लग रहे हैं. जाने के लिए हर कोई फिट और ठीक है। आशा करते हैं कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे। पीछे मुड़कर न देखें, इस टूर्नामेंट में हर खेल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन भारत की वजह से हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है इसी वजह से टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। भारत को अपने अगले दो मैच 23 फरवरी और 2 मार्च को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं।