भारत की शर्मनाक हार के बीच कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड, ऋषभ पंत का अनोखा आंकड़ा 

Photo - BCCI
Photo - BCCI

इंग्लैंड (England Cricket Team) ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत (Indian Cricket Team) को 227 रनों के बड़े अंतर से हराया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम 337 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 178 रन बनाये और जीत के लिए मिले 420 रनों के लक्ष्य के सामने मेजबान टीम सिर्फ 192 रनों पर ढेर हो गई। जो रुट को 100वें टेस्ट में 218 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं मैच के प्रमुख आंकड़ों पर:

# भारत और इंग्लैंड के बीच 123 टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम 48-26 से आगे और 49 मैच ड्रॉ हुए हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच 61 मैच में भारतीय टीम 19-14 से आगे और 28 मैच ड्रॉ हुए हैं।

# पिछले 10 साल में इंग्लैंड की एकमात्र ऐसी टीम ने जिसने भारत को भारत में तीन टेस्ट मैचों में हराया। 2012 में इंग्लैंड ने भारत को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।

# एशिया में इंग्लैंड की लगातार छठी जीत। इस मामले में रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (सात जीत) के नाम है।

# भारत को भारत में इससे पहले आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट में हराया था। इसके अलावा 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट के बाद भारतीय टीम पहली बार भारत में दोनों पारियों में ऑल आउट हुई।

# इंग्लैंड के खिलाफ भारत में भारत की 14वीं हार। इसके अलावा भारत को भारत में सिर्फ वेस्टइंडीज ने 14 मैचों में हराया है।

# विराट कोहली की कप्तानी में भारत की लगातार चौथी हार। इससे पहले 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

# 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में मिली हार के बाद चेन्नई में भारतीय टीम की पहली हार। चेन्नई में कुल मिलाकर भारत की सातवीं टेस्ट हार। भारत ने भारत में इससे ज्यादा टेस्ट सिर्फ कोलकाता (9) में गँवाए हैं।

# भारतीय टीम के खिलाफ पिछले 60 टेस्ट में सिर्फ इंग्लैंड ने दो बार 500 से ऊपर का स्कोर बनाया है। चेन्नई टेस्ट (578) से पहले 2016 में राजकोट (537) में यह रिकॉर्ड बना था।

Photo - BCCI
Photo - BCCI

# जो रुट (218) - 20वां टेस्ट शतक, 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले नौवें और दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज। साथ ही 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के 15वें खिलाड़ी बने।

# जो रुट का लगातार तीसरा 150 से ऊपर का स्कोर। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा (चार बार) के नाम है।

# जो रुट - कप्तान के तौर पर 26वीं टेस्ट जीत और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के मामले में माइकल वॉन की बराबरी।

# इशांत शर्मा - टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज। साथ ही ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज। इशांत ने 98वें टेस्ट में 300 विकेट लिए और सबसे ज्यादा टेस्ट खेलकर यह रिकॉर्ड बनाने के मामले में डैनियल विटोरी (94 टेस्ट) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# रविचंद्रन अश्विन (386 विकेट) - सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 18वें स्थान पर पहुंचे और इयान बॉथम (383 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन ने 28वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और इस मामले में भी इयान बॉथम (27) को पीछे छोड़ा।

# अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लिया। 1907 के बाद पहली बार किसी स्पिनर ने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बॉबी पील (1888) और दक्षिण अफ्रीका के बर्ट वोग्लर (1907) ने बनाया था।

# जेम्स एंडरसन (81 विकेट) - इंग्लैंड की तरफ से चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में स्टुअर्ट ब्रॉड (79 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# ऋषभ पंत (91) - भारत में उनका तीसरा नर्वस 90s का स्कोर और कुल मिलाकर टेस्ट में चौथा नर्वस 90s का स्कोर। गौरतलब है कि पंत के पांच अर्धशतक में चार स्कोर 90 से ऊपर के हैं और एक स्कोर नाबाद 89 है।

Photo - BCCI
Photo - BCCI

यह भी पढ़ें - ICC टेस्ट चैंपियनशिप: सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications