भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब हो रही है, लेकिन उसके खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं जो टीम के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। रिपोर्ट्स आई हैं कि ओपनर मुरली विजय को भी चोट आई है। इसी वजह से टीम प्रबंधन के सामने समस्या आ गई है कि इंग्लैंड के खिलाफ 8 दिसंबर से मुंबई में होने वाले चौथे टेस्ट में रिज़र्व ओपनर के रूप में किसे शामिल किया जाए। अगर यही परिस्थिति रही तो गौतम गंभीर को दोबारा मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें शेष सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया। अब जब विजय के चोटिल होने की ख़बरें सामने आ रही हैं तो गंभीर को मौका मिलना तय माना जा रहा है। भारतीय टीम एक चयन करके सबको चौंका सकती है। दिल्ली के 19 वर्षीय बल्लेबाज ऋषभ पंत शेष दो टेस्ट में मौका देकर भारतीय टीम नया प्रयोग भी कर सकती है। पंत को छठे क्रम पर आजमाया जा सकता है। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग कर सकते हैं जबकि तीसरे क्रम की जिम्मेदारी करुण नायर पर होगी। पंत ने इस वर्ष रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है और करीब 91 की औसत से अब तक 903 रन बनाए हैं। उन्हें प्रेरणादायक प्रदर्शन के लिए टीम में चुना जा सकता है। भारतीय टीम के पास ओपनर के रूप में शिखर धवन का विकल्प भी मौजूद है, लेकिन दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी निराशाजनक रही। उन्होंने तीन पारियों में महज 38, 49 और 6 रन बनाए। इसलिए चयनकर्ताओं का उन पर भरोसा करना मुश्किल है। वहीं गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तेजतर्रार 50 रन की पारी खेली थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वह भी उपयोगी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी फिट नहीं है और उनकी जगह भरने की चिंता भी कोहली-कुंबले के सिर पर है। पार्थिव पटेल ने हालांकि मोहाली में शानदार वापसी की और उन्हें एक और मौका मिलने की उम्मीद है। वह एक बार फिर ओपनिंग भी करते दिखाई दे सकते हैं। चाहे जो भी हो, इस समय टीम प्रबंधन पर खिलाड़ियों के चयन की चिंता बनी हुई है।