चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) जीत का बेहद करीब है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के 106 रनों की शानदार शतकीय पारी की मदद से 286 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 53/3 था।
आइये नजर डालते हैं तीसरे दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर
# रविचंद्रन अश्विन ने पांचवां टेस्ट शतक लगाया। पहली बार उन्होंने वेस्टइंडीज के अलावा किसी टीम के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया।
# रविचंद्रन अश्विन ने तीसरी बार एक ही टेस्ट में शतक और पारी में पांच विकेट का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के सर इयान बॉथम (5) के नाम है। भारत की तरफ से यह रिकॉर्ड अश्विन के अलावा सिर्फ वीनू मांकड़ (1952) और पॉली उमरीगर (1962) के नाम है।
# अश्विन ने छठी बार एक ही टेस्ट में 50 का स्कोर और पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली की बराबरी की। इस मामले में भी विश्व रिकॉर्ड सर इयान बॉथम (11) के नाम है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने यह रिकॉर्ड नौ बार बनाया है। अश्विन अपने घरेलू मैदान पर यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।
# भारत की तरफ से इस टेस्ट में तीन बल्लेबाज स्टंप हुए। इसके अलावा 1952 में इंग्लैंड और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के तीन बल्लेबाज टेस्ट में स्टंप आउट हुए थे।
# विराट कोहली (62) - 25वां टेस्ट अर्धशतक। कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था।
# भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा। भारत में चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड भारत (387/4) के नाम है जो उन्होंने 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था।
यह भी पढ़ें - भारत की पारी में बना विश्व रिकॉर्ड, दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के आंकड़े