भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट की शुरुआत हुई। इंग्लैंड की टीम पहले ही दिन सिर्फ 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारत ने पहले दिन 99/3 का स्कोर बना लिया था। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए।
आइये नजर डालते हैं मैच के पहले दिन के आंकड़ों पर
# अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शक क्षमता के मुताबिक विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया। पहले इसे सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था।
# भारत में सिर्फ दूसरा डे-नाईट टेस्ट। इससे पहले 2019 में कोलकाता में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला डे-नाईट टेस्ट खेला था। भारत के चार खिलाड़ियों (शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत) का पहला डे-नाईट टेस्ट।
# अहमदाबाद में पिछ्ला टेस्ट 2012 में भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
# इशांत शर्मा - भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी और कपिल देव के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज। इसके अलावा इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने वाले विश्व के 70वें खिलाड़ी बने।
# अक्षर पटेल (6/38) - डे-नाईट टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए। इस मामले में रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू (8/49) का है।
# रविचंद्रन अश्विन (599 विकेट) - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंचे और ज़हीर खान (598 विकेट) को पीछे छोड़ा। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड अनिल कुंबले (953) का है।
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा का नाबाद अर्धशतक, पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के 112 के जवाब में भारत 99/3