भारत (Indian Cricket Team) ने अहमदाबाद में खेले गए डे नाईट टेस्ट में इंग्लैंड (England Cricket Team) को दूसरे ही दिन 10 विकेट से हरा दिया और चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम भी सिर्फ 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 81 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने बिना विकेट खोये 49 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। अक्षर पटेल (Axar Patel) को 11 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आइये नजर डालते हैं मैच के दूसरे दिन के आंकड़ों पर
# भारत ने सिर्फ दो दिन के अंदर टेस्ट मैच जीत लिया। इससे पहले सिर्फ एक बार भारतीय टीम ने दो दिन के अंदर टेस्ट मैच जीता था, जब 2018 में उन्होंने बैंगलोर में अफगानिस्तान को हराया था। कुल मिलाकर यह 22वां मैच है जो दो दिन के अंदर खत्म हुआ।
# भारत ने सिर्फ दूसरी बार इंग्लैंड को टेस्ट में 10 विकेट से हराया। इससे पहले 2001 में मोहाली में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
# भारत में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के मामले में विराट कोहली (22) ने महेंद्र सिंह धोनी (21) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# 842 गेंद - भारत में गेंद के हिसाब से सबसे छोटा टेस्ट मैच। इससे पहले रिकॉर्ड 968 गेंदों का था, जो 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट में ही बना था।
# रविचंद्रन अश्विन - 400 विकेट लेने वाले विश्व के 16वें और भारत के सिर्फ चौथे गेंदबाज। इससे पहले भारत की तरफ से कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने यह रिकॉर्ड बनाया था। अश्विन ने साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट भी पूरे किये।
# अश्विन ने 77 टेस्ट में 400 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। सबसे तेज 400 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (72 टेस्ट) के नाम है।
# अक्षर पटेल (11/70) - डे नाईट टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज। इससे पहले वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 10-10 विकेट लिए थे।
# अश्विन ने टेस्ट में 11वीं बार बेन स्टोक्स को आउट किया। इससे ज्यादा उन्होंने किसी बल्लेबाज को आउट नहीं किया है।
# अक्षर पटेल ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लिया। इससे पहले स्पिनर के तौर पर यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बॉबी पील (1888), दक्षिण अफ्रीका के बर्ट वोग्लर (1907) और भारत के रविचंद्रन अश्विन (2021) ने बनाया था।
# इंग्लैंड (81) - टेस्ट क्रिकेट में पहली बार इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 100 रनों के अंदर ऑल आउट हुई।
# जो रुट ने सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लिए और यह स्पिनर के तौर पर सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम में (5/9) का था।
# विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 पारियों से शतक नहीं लगाया है। उनका पिछला शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट में आया था।
# इशांत शर्मा ने अपने 100वें टेस्ट में पहला अंतरराष्ट्रीय छक्का लगाया।
# जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने साथ में 121 टेस्ट खेले हैं और यह ऐसा पहला टेस्ट है जिसमें दोनों ने एक भी विकेट नहीं लिया।
# इंग्लैंड की टीम लगातार पांचवीं पारी में 200 के अंदर ऑल आउट हुई। इससे पहले 1888 में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था।
यह भी पढ़ें - पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त