IND vs ENG 3rd T20I: भारत अपने घर इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों ही टीमों के बीच एक्शन की शुरुआत टी20 सीरीज से हो चुकी है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के अभी तक दो मैच खेला जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है और उसने दोनों ही मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है। अब तीसरा टी20 जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी। इन दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच आज (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। इस वेन्यू पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी टी20 साल 2023 में खेला था।
चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को जीत के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 166 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने नियमित अंतराल में लगभग अपने सभी प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा आखिरी तक जमे रहे और नाबाद 72 रन बनाकर अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी।
अब तीसरे टी0 में भारत का प्रयास जहां सीरीज में अजेय बढ़त का होगा, वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतने की उम्मीदों को बचाने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में इस अहम मैच के दौरान मौसम पर भी सभी की नजर रहेगी। चलिए हम आपको बताते हैं कि आज राजकोट में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
राजकोट में फैंस का मजा नहीं होगा किरकिरा
मौजूदा सीरीज के पहले दो मैचों में जिस तरफ फैंस ने नॉन स्टॉप एक्शन का लुत्फ उठाया है, कुछ ऐसा ही राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में भी देखने को मिलने वाला है। मौसम की वजह से बिलकुल भी मजा किरकिरा नहीं होगा। एक्यूवेदर के अनुसार, 28 जनवरी को राजकोट में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मैच में ओस का प्रभाव भी ज्यादा नहीं रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ी खेल को प्रभावित करने वाली बाहरी परिस्थितियों के बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।