भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला की खूबसूरत वादियों के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम में एक बदलाव हुआ है। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं भारत की तरफ से एक और डेब्यू देखने को मिला। युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। केएल राहुल के बाहर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था और अब खेलने का भी मौका मिल रहा है। रजत पाटीदार और आकाशदीप को टीम में जगह नहीं मिली है और जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
टॉस के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा "हम पहले बैटिंग करेंगे, क्योंकि पिच वैसी है। अपने देश की तरफ से खेलने का ये एक और मौका है। रिजल्ट को हटाकर अगर देखें तो इस सीरीज से कई सारे पॉजिटिव हमारे लिए निकलकर आए। जॉनी बेयरेस्टो अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे जो काफी शानदार उपलब्धि है।"
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा "हम भी अगर टॉस जीतते तो पहले बैटिंग ही करते। हमने इस सीरीज में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब इसे बेहतरीन तरीके से फिनिश भी करना चाहेंगे। इस पिच पर अच्छा बाउंस देखने को मिल सकता है। ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और मुझे नहीं लगता है कि इसमें ज्यादा कोई बदलाव होगा। अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं और वो इंडियन टीम के दिग्गज रहे हैं। ये उनके और उनके परिवार के लिए और पूरे देश के लिए गर्व का लम्हा है।"
पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड टीम : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।