IND vs ENG 5th Test Day 4 London Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवें टेस्ट का नतीजा रविवार को आ सकता है। तीसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 पर समाप्त हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 का लक्ष्य मिला। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 50/1 का स्कोर बना लिया था। अब चौथे दिन भारत को जीत के लिए 9 विकेट लेने होंगे, जबकि इंग्लैंड को अभी 324 रन बनाने की जरूरत है। ऐसे में संभवतः आज इस बात का पता चलने की उम्मीद है कि सीरीज का विजेता इंग्लैंड होगा या फिर टीम इंडिया 2-2 की बराबरी पर समाप्त करेगी। हालांकि, मौसम पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। अगर पूरे दिन का खेल नहीं हुआ तो फिर पांचवें दिन भी टेस्ट मैच जा सकता है।इस मैच के शुरूआती दो दिन बारिश ने दस्तक दी थी। पहले दिन का खेल तो कई बार रोका गया था, जिसके कारण काफी समय खराब हुआ और सिर्फ 64 ओवर ही डाले जा सके थे। हालांकि, दूसरे दिन स्थिति बेहतर रही, जबकि तीसरे दिन बारिश का प्रभाव नहीं देखने को मिला। अब चौथे दिन मौसम का मिजाज क्या होने वाला है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।ओवल टेस्ट के चौथे दिन लंदन का मौसम कैसा रहेगा?एक्यूवेदर के अनुसार, आज दोपहर लंदन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना के साथ बारिश होने की 62 प्रतिशत संभावना है। दिन में तापमान 24°C और रात में 16°C रहने की उम्मीद है। अच्छी खबर यह है कि तूफान की कोई संभावना नहीं है और केवल एक घंटे की बारिश का अनुमान है। जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, बारिश की संभावना घटकर 7 प्रतिशत रह जाएगी। इसलिए मैच में बिना किसी रुकावट के खूब एक्शन देखने को मिलेगा। फैंस भी चाहेंगे कि बारिश की दखलंदाजी के बिना ही उन्हें रोमांच देखने को मिले।जीत के लिए इंग्लैंड को रचना होगा इतिहासआपको बता दें कि ओवल में सफलतापूर्वक हासिल हुआ सबसे बड़ा लक्ष्य 263 रन है, जिसे 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज किया था। ऐसे में अब टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए इंग्लैंड के सामने इतिहास बदलने की चुनौती होगी, जो कि आसान काम नहीं होगा। अब देखना होगा कि मैच का नतीजा क्या रहता है।