भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले टी20 में काफी ज्यादा खराब रहाइंग्लैंड (England Team) के खिलाफ 5 मैचों की शुरुआत भारतीय टीम (Indian Team) के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पहले टी20 में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 124-7 का स्कोर ही बना पाई थी, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से 15.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।भारतीय टीम ने इस मैच में रोहित शर्मा को नहीं खिलाया और उन्हें आराम दिया गया। उनकी कमी टीम को काफी ज्यादा खलती हुई दिखाई दी। पहले टी20 में भारतीय टीम की करारी हार और रोहित शर्मा को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।आइए नजर डालते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच को लेकर क्या कहा गया:Dominating performance from England. Bowlers were clinical with their plans and batters showcased their ruthless approach. Will be a challenging series for Team India. Need to play with your best XI if you want to beat the number 1 T20 side. #INDvENG— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 12, 2021(भारतीय टीम को आउटप्ले किया गया। मोर्गन ने पिच को सही से पढ़ा और पहले गेंदबाजी करने का बिल्कुल सही फैसला लिया। सबसे अहम बात गेंदबाजों ने भारत को 124 रनों पर रोका। विराट कोहली - शास्त्री को इसे ठीक करना होगा और शायद रोहित शर्मा को खिलाना इसका जवाब हो सकता है।)India thoroughly outplayed. Morgan read pitch correctly, made right decision to field first. Most importantly, bowlers superb in keeping India to paltry 124. Kohli-Shastri will be scratching their heads on how to salvage situation. Playing Rohit may be the answer!— Cricketwallah (@cricketwallah) March 12, 2021(मैं यह कहना चाहूंगा। भारतीय टीम विराट कोहली के बिना बेहतर टी20 टीम हो सकती है। सूर्यकुमार यादव को मौका देना चाहिए और अय्यर को तीसरे नंबर पर प्रमोट करना चाहिए। रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी करनी चाहिए यह कहने की जरूरत नहीं है)I'm going to say this: India can be better T20 team without Virat Kohli. Give SKY a chance and promote Iyer to number three. Don't need to say anything about Rohit leading this side, do I?— Arjun (@ArjunNamboo) March 12, 2021(एक टी20 खत्म और 4 मैच रह गए हैं। इंग्लैंड ने आसानी से मैच को जीत लिया, लेकिन सीरीज कोई भी जीत सकता है। हिटमैन को पहले दो मैचों के लिए रेस्ट दिया गया, अब देखना होगा कि हम उन्हें अगले मैच में खेलते हुए देखेंगे।)One T20I down, four to go. England win comfortably. But it’s still anyone’s series. And Hitman’s being rested for a ‘couple matches’.. wonder if we’ll see him in the next one though. 🇮🇳🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿#INDvENG— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) March 12, 2021(विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में 28वां का डक (12 टेस्ट , 13 टेस्ट और 3 टी20) और यह उनका लगातार दूसरा और पिछली 5 पारियों में तीसरा डक है। कोहली ने पिछली 37 पारियों में कोई शतक नहीं लगाया है। उनका आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ 23 नवंबर को आया था। वो काफी ज्यादा ओवररेटिड हैं।28th duck in Int'ls for Virat Kohli (Tests 12, ODIs 13, T20Is 3). 2nd consecutive duck in Int'ls & 3rd duck in last 5 Int'l inns. Kohli has not scored an Int'l century in his last 37 inns, last Int'l century was v Bangladesh in India on 23rd Nov 2019. Massively Overrated #Cricket— Daniel Alexander (@daniel86cricket) March 12, 2021(मुंबई इंडियंस की टीम भारचीय टीम से बेहतर टी20 टीम है)The @mipaltan are a better T20 team than @BCCI !!! #JustSaying #INDvENG— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 12, 2021(अगर खराब टीम सिलेक्शन काफी नहीं था, भारत ने बल्ले और गेंद के साथ और भी खराब किया। आप रोहित शर्मा को ड्रॉप नहीं कर सकते हैं)If hopeless team selection wasn’t enough, India topped it further with listless performance, with the bat and the ball. You NEVER drop @ImRo45 #ENGvIND— Sandid (@GaudanaSandeep) March 12, 2021(इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की। भारत के पास सटीक गेंदबाजी और रफ्तार का कोई जवाब नहीं था। ऐसी गति को काफी समय बाद दखकर काफी अच्छा लगा। एक बार फिर साबित हुआ रोहित शर्मा के बिना वाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम काफी साधारण नजर आई।)Superb bowling by England. India had no clue against such hot pace & disciplined bowling. Loved it after so long seeing such raw pace. It again proved without Rohit in white ball cricket India looks ordinary @ImRo45 @BCCI @RaviShastriOfc @imVkohli @bhogleharsha @sunnygavaskar— Sourav K Mitra (@SouravKMitra1) March 12, 2021(रोहित शर्मा को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया। हमें अगर सीरीज में वापसी करनी है, तो अगले तीन मैचों के लिए कोहली को रेस्ट देना चाहिए। भारतीय टीम पूरी तरह क्लूलेस नजर आई।)Rohit Sharma rested for first 2 games. Virat Kohli should consider resting for the next 3 games so we can make a come back in the series. India look clueless. #INDvENG @BCCI @ImRo45 #TeamIndia— Vicky Mondal (@vicksland) March 12, 2021कोई @imVkohli एंड टीम को बताए कि हर सीरीज़ के पहले मैच में छीछालेदर कराने के बाद फिल्मी अंदाज़ में धाकड़ वापसी करना ही ज़रुरी नहीं है, कभी कभी सरल तरीके से शुरु से रगड़ाई कर देना भी दर्शकों के बीपी के लिए सही रहता है।#IndvsEng— Sushant Sinha (@SushantBSinha) March 12, 2021