(रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। इशांत शर्मा और बुमराह भी स्पेल में काफी एफेक्टिव रहे। हालांकि शाहबाज नदीम के लिए भूलने वाला मैच रहा)
(भारत याद है मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि जब आपने ऑस्ट्रेलियो को उनके घर में हराया था कि इतना जश्न न मनाएं।)
(रहाणे ने मेलबर्न में शतक लगाने के बाद 27*, 22,4, 37, 24, 1 और 0 रन बनाए। शतक बनाने के बाद क्लास खिलाड़ी अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए और आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों के ऊपर से दबाव हटाते हैं।)
(भारत को बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में घरेलू हालातों का फायदा उठाते हुए टर्निंग ट्रैक पर खेलना चाहिए, जोकि पहले दिन से टर्न करें। नहीं तो भारत इस प्रकार की विकेट पर जीत नहीं सकते और टॉस भी काफी अहम हो जाता है)
(भारत को उनके घर में इस तरह हरााना बेहतरीन प्रदर्शन है। यह टीम इस साल कुछ खास करने वाली है)
(भारत ने कोहली की कप्तानी में पिछले चार टेस्ट मैच हारे हैं। कोहली ने अपनी आखिरी 8 पारियों में सिर्फ 199 रन बनाए हैं। कोहली ने 32 पारियों से कोई शतक नहीं लगाया है और उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था)
(इंग्लैंड को शानदार जीत के लिए बधाई। जो रूट और जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई। इस सीरीज को अच्छे से सेट कर दिया है)
(यह मुकाबला वैसे ही हो गया जैसे सिंगल लोगों के लिए वैलेंटाइन वीक है। यह लंबा है, पेनफुल, लेकिन फिर भी उम्मीद है)
(इंग्लैंड ने सबकॉन्टिनेंट में लगातार छठा मैच जीता है और घर से बाहर उनकी लगातार छठी जीत है।)
(इंग्लैंड को सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के लिए बधाई। भारतीय टीम को अगले मैच में कुलदीप यादव को खिलाना ही होगा।)