IND vs ENG, Head to Head: एक-दूसरे के खिलाफ हार और जीत के आंकड़े - World Cup 2019

भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच 30 जून को एजबेस्टन में वर्ल्ड कप 2019 का अहम मुकाबला होने वाला है। भारतीय टीम ने अबतक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 5 में शानदार जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को सिर्फ एक जीत की जरूरत है।

दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अबतक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से चार में ही जीत दर्ज की है और तीन में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुल मैचों और वर्ल्ड कप में हुए हेड टू हेड मुकाबलों में हार और जीत के आंकड़ों के बारे में हम यहां बात करेंगे।

दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के आंकड़े

कुल मैच खेले गए: 99

भारत ने जीते: 53

इंग्लैंड ने जीते: 41

परिणाम नहीं निकला: 3

टाई मैच: 2

वर्ल्ड कप के आंकड़े

कुल मैच : 7

भारत ने जीता: 3

इंग्लैंड ने जीता- 3

टाई मुकाबला: 1

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी बार मुकाबला 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया, जोकि टाई रहा था। हालांकि इंग्लैंड ने भारत को विश्व कप में आखिरी बार 1992 में हराया था।

संभावित परिणाम: मौजूदा फॉर्म और टीम के माहौल को देखते हुए तो निश्चित ही इस मैच में भी भारत के जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा है।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीकर), मोइन अली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now