Jamie Smith out of first two ODIs against India: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से हार झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में वापसी करना चाहेगी। गुरुवार से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा है। टीम का एक युवा बल्लेबाज कम से कम पहले दो वनडे मैच से बाहर हो चुका है। इसके साथ ही उनका एक स्टार तेज गेंदबाज सभी तीन मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होगा। टी-20 सीरीज में केवल एक ही मैच खेलने वाले एक तेज गेंदबाज को पहले वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है।
24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने भारत के इसी दौरे पर अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है। सीरीज में केवल दो ही मैच खेल पाने वाले स्मिथ के बल्ले से कुल 28 रन ही निकले। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी और कॉन्फिडेंस ने सभी को प्रभावित किया था। वनडे सीरीज में वह चोट के कारण पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। टी-20 सीरीज में उन्होंने अपना दूसरा मुकाबला चोट के साथ खेला था। हालांकि, उस मैच में वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे और उन्हें मैच के बीच में ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अब इस चोट के चलते वह सीरीज के बचे हुए दो मैच भी नहीं खेल पाए थे। वनडे सीरीज के पहले दो मैच भी खेलने के लिए वह फिट नहीं होंगे।
जोफ्रा आर्चर खेलेंगे केवल दो वनडे मैच
इंग्लैंड के स्टार तेज के बाद जोफ्रा आर्चर वनडे सीरीज के केवल दो ही मैच खेलेंगे। शायद उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है क्योंकि टी-20 सीरीज में उन्होंने सभी पांच मैच खेले थे। चौथे टी-20 मुकाबले में अपने पहले ओवर में तीन विकेट लेने वाले साकिब महमूद को पहले वनडे के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है।
लेग स्पिनर रेहान अहमद को टी-20 सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें इस सीरीज के बाद ही इंग्लैंड लौट जाना था। हालांकि, उन्हें रोका गया है और वह वनडे सीरीज की टीम के साथ बने हुए हैं।