भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच चल रहे चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन के बाद मेजबान टीम की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत हो गई है। दूसरे दिन के खेल के बाद भारतीय टीम का स्कोर 54-1 रहा और टीम की बढ़त कुल मिलाकर 249 रनों की हो गई है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 59.5 ओवरों में 134 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
दूसरा दिन, पहला सेशन
भारतीय टीम ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 7.5 ओवर खेले, जिसमें टीम ने 29 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। भारत की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही और दिन के दूसरे ही ओवर में मोइन अली ने पहले अक्षर पटेल (5) और फिर इशांत शर्मा (0) को आउट करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 301-8 कर दिया। ऋषभ पंत ने हालांकि अपने अंदाज में खेलना जारी रखा और अच्छे शॉट लगाते हुए एक और अर्धशतक लगाया। पंत का यह भारत का चौथा टेस्ट मैच है और हर मैच में वो अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं। पंत और कुलदीप के बीच 24 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 325 के स्कोर पर कुलदीप यादव (0) के रूप में भारत का नौवां विकेट गिरा। इसी ओवर में मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर आउट हो गए और भारत की पहली पारी 329 रनों पर सिमट गई। पंत 57* रन बनाकर नाबाद रहें। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने सबसे ज्यादा 4, ओली स्टोन ने 3 जैक लीच ने दो और जो रूट को एक विकेट मिला। इंग्लैंड की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही और भारत ने पहले ही सेशन में चार बड़े विकेट ले लिए थे। रोरी बर्न्स (0), डॉम सिबले (16) और जो रूट (6) कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम हुए। लॉरेंस (9) को लंच से पहले आखिरी गेंद पर अश्विन ने आउट किया। स्टोक्स 8 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
दूसरा दिन, दूसरा सेशन
इंग्लैंड की टीम ने दूसरे सेशन में 31.2 ओवर में 67 रन बनाए और चार विकेट गंवाए। भारत ने दूसरे सेशन की शुरुआत भी शानदार तरीके से की और जल्द ही बेन स्टोक्स के रूप में बड़ा विकेट लेते हुए इंग्लैंड का स्कोर 52-5 कर दिया था। यहां से ओली पोप और बेन फोक्स ने 35 रनों की छोटी साझेदारी, लेकिन 87 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर पोप (22) का विकेट लिया। बेन फोक्स और मोइन अली (6) इंग्लैंड के स्कोर को 100 के पार लेकर गए। हालांकि चाय से पहले मोइन अली का महत्वपूर्ण विकेट भारत को मिला। ओली स्टोन (1) को भी भारत ने अगले ही ओवर में आउट कर किया और इसी के साथ टी ब्रेक भी हुआ। इंग्लैंड के लिए बेन फोक्स (23*) नाबाद रहे।
दूसरा दिन, तीसरा सेशन
तीसरे सेशन में कुल मिलाकर 82 रन बने और तीन विकेट भी गिरे। बेन फोक्स और जैक लीच ने तीसरे सेशन की शुरुआत में 25 रनों की अहम साझेदारी करते हुए फॉलोऑन का खतरा टाला। लीच (5) को इशांत शर्मा ने 131 के स्कोर पर आउट किया तो अश्विन ने 134 के स्कोर ब्रॉड को आउट करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी पर समेट दी। बेन फोक्स अंत तक 42 रन बनाकर नाबाद रहें। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 5, अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने 2-2 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला। दूसरी पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े और इस स्कोर पर शुभमन गिल (14) के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित शर्मा (25*) और पुजारा (7*) ने स्टंप्स तक भारत का और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और बढ़त को 249 रनों तक पहुंचा दिया।