IND vs ENG : रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारतीय टीम में हुए कई बड़े बदलाव

भारतीय टीम में हुआ बदलाव (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम में हुआ बदलाव (Photo Credit - BCCI)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव हुए हैं। मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रजत पाटीदार अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। लगातार मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज को इस मैच से रेस्ट दिया गया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था।

Ad

टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि पिच बैटिंग के लिए काफी जबरदस्त लग रही है। हमें बेहतर क्रिकेट खेलना होगा और हैदराबाद में जो हुआ वो अब बीती बात हो चुकी है। ओली पोप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके हमें उस मैच से बाहर कर दिया था। इंजरी की वजह से हमें इस मुकाबले में कई बदलाव करने पड़े।"

वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा "अगर हम भी टॉस जीतते तो बल्लेबाजी ही करते। पिछले हफ्ते हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन हमें पता है कि भारतीय टीम जोरदार वापसी की कोशिश करेगी। जिस तरह से हमने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी, उससे काफी कॉन्फिडेंस मिला है। हमारी टीम में दो बदलाव हुए हैं। जैक लीच और मार्क वुड की जगह शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन को शामिल किया गया है।"

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।

इंग्लैंड की टीम : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications