ऋषभ पंत की इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग के दौरान स्पेशल कमेंट्री को लेकर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग के दौरान कमेंट्री को लेकर काफी चर्चा हो रही है
ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग के दौरान कमेंट्री को लेकर काफी चर्चा हो रही है

(आईसीसी और बीसीसीआई से रिक्वेस्ट है कि वो ऋषभ पंत को कमेंट्री ब्रॉडकास्टिंग के लिए स्पेशल ऑडियो फीड देनी चाहिए)

(ऋषभ पंत ने स्टंप्स पर बेल्स लगाने के बाद कहा पैसे दो मेरे)

(आपके पास ऋषभ पंत जैसा विकेटकीपर है तो टेस्ट मैच कभी भी बोरिंग नहीं हो सकता)

(इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर भारतीय स्पिनर्स से ज्यादा दबाव ऋषभ पंत अपनी कमेंट्री से डाल रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स हमें एक्सक्लूसिव स्टंप माइक ऑडियो का विकल्प चाहिए)

(ऋषभ पंत: लेलो लेलो, मुझे आवाज आई है। विराट ने भाव नहीं दिया और बिग स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद ऋषभ पंत: कभी तो मान लिया करो। ऋषभ पंत एक एंटरटेनर हैं।)

(आईसीसी बेस्ट ऑनफील्ड कमेंटेटर ऑफ द डिकेड: ऋषभ पंत

(मुझे खुशी है कि मैं हिंदी जानता हूं। इससे मुझे ऋषभ पंत को स्टंप माइक पर सुनने में मजा आता है)

(हर कोई एक्सपर्ट की कमेंट्री सुन रहा है, लेकिन मैं ऋषभ पंत की कमेंट्री सुन रहा हूं। "अरे डीआरएस लेना था ना लगा था")

(ऋषभ पंत स्टंप्स के पीछे हिलेयिस हैं। "लेलो लेलो डीआरएस लेलो, दो बाकी है और एक विकेट हैं)

(ऋषभ पंत की कमेंट्री स्टंप्स के पीछे से विश्व की किसी भी कमेंट्री से काफी बेहतर है)

(स्टार स्पोर्ट्स आप कितनी सारी भाषा में मैच का टेलिकास्ट करते हैं। क्या हमें स्टंप माइक फीड मिल सकती है, जब ऋषभ पंत कीपिंग कर रहे हो)

(मैं ऋषभ पंत की बल्लेबाजी या विकेटकीपिंग का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं, लेकिन मैं स्टंप्स के पीछे वाले पंत को काफी पसंद करता हूं)

Quick Links