(यह साफ तौर पर LBW था जिसे मैंने DRS में नॉटआउट दिये जाते हुए देखा है। DRS अंपायर कॉल के साथ गया जिन्होंने कॉट बिहाइंड के लिए नॉटआउट दिया था LBW के लिए नहीं)
(नितिन मेनन अंपायर ने कोहली को LBW आउट दिया और DRS रिव्यू में विकेट हिटिंग अंपायर्स कॉल दिखाया। इंग्लैंड जब बल्लेबाजी कर रही थी, तो रूट को नॉटआउट दिया गया, लेकिन DRS में इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल दिखाया। अंपायर कॉल को ही बैन कर देना चाहिए)
(विराट कोहली अंपायर पर काफी गुस्सा थे और उनके साथ सहमत होना होगा क्योंकि यह आउट लग रहा था। नितिन मेनन ने काफी खराब फैसला दिया)
(जो रूट को LBW के लिए नॉटआउट अंपायर्स कॉल की वजह से दिया गया था, लेकिन ऑरिजनल कॉल भारत ने कैच के लिए की थी। नितिन मेनन ने कैच के लिए नॉटआउट दिया था , लेकिन इंडिया ने कभी भी LBW के लिए अपील की ही नहीं थी)
(रूट के खिलाफ अंत में हुआ डीआरएस ग्लिच था। विराट काफी नाराज थे और वो सही भी थे। जब ऑफ स्टंप साफ तौर पर नजर आ रहा है, तो इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल कैसे हो सकता है)
(इंग्लैंड के 4 विकेट गिर जाने चाहिए थे, क्योंकि रूट साफ तौर पर आउट थे। समझ नहीं आ रहा कि अंपायर ने इसे नॉटआउट कैसे दिया और तीसरे अंपायर ने भी इसे नहीं बदला जब गेंद मिडिल स्टंप को लग रही थी।
(थर्ड अंपायर ने इसे कैसे नहीं देखा ?)
(थर्ड अंपायर को क्या हो गया है?)
(अगर यह बल्लेबाज ने शॉट खेला है, तो मैं रॉकस्टार हूं)