#2 321 रन, इंदौर टेस्ट (2016)
2016 के भारत दौरे पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेला था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की तथा विराट कोहली के 211 तथा रहाणे के 188 रन की मदद से 557/5 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पहली पारी में अश्विन की फिरकी के सामने बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और पूरी टीम 299 के स्कोर पर ढेर हो गयी। अश्विन ने छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारत ने दूसरी पारी में पुजारा के शतक तथा गंभीर के अर्धशतक की मदद से 216/3 के स्कोर बनाकर पारी को घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के सामने 475 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास अश्विन की फिरकी का कोई जवाब नहीं था। अश्विन ने सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और पूरी टीम 153 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह से भारत ने यह मैच 321 रन से जीत लिया।