#1 372 रन मुंबई टेस्ट (2021)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गयी दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मुंबई में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल की 150 रन की पारी तथा अक्षर पटेल के 52 रन की मदद से पहली पारी में 325 रन बनाये। कीवी टीम की तरफ से एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किये। जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 62 रन पर सिमट गयी और मेजबान टीम को 263 रन की बढ़त हासिल हुयी। भारत के लिए अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किये।
भारत ने फॉलोऑन ना देते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 276/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। पहली पारी की बढ़त के आधार पर भारत ने जीत के लिए 540 रन का लक्ष्य रखा। इतने बड़े लक्ष्य के सामने कीवी टीम के लिए डैरिल मिचेल (60) और हेनरी निकोल्स (44) ने कुछ संघर्ष दिखाया लेकिन वे सफल नहीं हुए और पूरी टीम 167 रन पर ढेर हो गयी। इस तरह भारत ने 372 रन से सबसे बड़ी जीत हासिल की।