3 मौजूदा भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार केन विलियमसन को आउट किया है

केन विलियमसन और रविचंद्रन अश्विन
केन विलियमसन और रविचंद्रन अश्विन

#2 जसप्रीत बुमराह (2)

विलियमसन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए बुमराह
विलियमसन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए बुमराह

2020 में न्यूजीलैंड दौरे के आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जसप्रीत बुमराह ने केन विलियमसन को अपना शिकार बनाया था। यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया थ। मैच की पहली पारी में बुमराह ने विलियमसन को पंत के हाथों कैच करवाकर आउट किया। पहली पारी में उन्होंने मात्र 3 रन ही बना पए। इसके बाद दूसरी पारी में विलियमसन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और बुमराह की शार्ट गेंद पर गली में खड़े रहाणे को कैच थमा बैठे। इस पारी में उन्होंने महज 5 रन बनाये थे।

#1 रविचंद्रन अश्विन (5)

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट प्रारूप में संयुक्त रूप से ओझा के बराबर ही पांच बार आउट किया है। अश्विन ने पहली बार 2012 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे के बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में केन विलियमसन को आउट किया था। इस बल्लेबाज को उन्होंने सहवाग के हाथों 13 रन पर स्लिप पर कैच करवाया था। अश्विन ने 2016 में कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में विलियमसन को अपना शिकार बनाया था।

इसके बाद उन्होंने इसी सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंदौर के मैदान पर इस दिग्गज बल्लेबाज को एक बार फिर दोनों पारियों में पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह अश्विन ने अभी तक कुल पांच बार इन्हें आउट किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now