#2 गौतम गंभीर (445 रन)
पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने अपने करियर के दौरान भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों में अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्हीं में से एक 2009 में न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली गयी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज थी। इस सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की थी। पूरी सीरीज में गंभीर के बल्ले से रन निकले थे और उन्होंने इस सीरीज के दौरान बहुत ही अहम भूमिका अदा की थी। गंभीर ने इस सीरीज के 3 मैचों की 6 पारियों में 89.00 की औसत से 445 रन बनाये थे।
#1 वीनू मांकड़ (526 रन)
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने की उपलब्धि वीनू मांकड़ के नाम दर्ज है। इस दिग्गज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1955/56 घर पर खेली गयी सीरीज में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया था। मांकड़ ने 4 टेस्ट की 5 पारियों में 105.20 की बेहतरीन औसत से 526 रन बनाये थे।