3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाये हैं 

राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर
राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर

साल 2019 में जब आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी तो इसका मकसद टेस्ट प्रारूप को और रोचक बनाना था दर्शकों को जोड़े रखना था। हालांकि आईसीसी इस पर पूरी तरह से कोरोना महामारी की वजह से कामयाब नहीं हो पाया लेकिन कई बढ़िया मुकाबले हमें इस टूर्नामेंट में देखने को मिले। लगभग दो साल तक चले इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश किया है और अब ये दोनों टीमें 18 जून को साउथैम्पटन में होने वाले फाइनल मुकाबले में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैं

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हमें बहुत ही शानदार क्रिकेट देखने को मिली और इस दौरान कई बल्लेबाजों ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। टेस्ट प्रारूप में बल्लेबाजों के द्वारा बड़ी पारियों की उम्मीद की जाती है और इसमें कई बल्लेबाजों ने कामयाबी भी हासिल की है। बात की जाये इस चैंपियनशिप में सर्वाधिक शतक लगाने की तो इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के लैबुशेन पांच शतक के साथ सबसे ऊपर हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने भी इस दौरान कई शतकीय पारियां खेली हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक शतक बनाये हैं।

3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाये हैं

#3 विजय मांजरेकर (3)

विजय मांजरेकर
विजय मांजरेकर

न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी विजय मांजरेकर मौजूद हैं। ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी तथा कमेंटेटर संजय मांजरेकर के पिता हैं। इन्होंने भारत के लिए 55 टेस्ट मैच खेले थे। इन्हें तेज गेंदबाजी खेलने में माहिर माना जाता था और शायद यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इनका प्रदर्शन अच्छा है। मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 84.50 की शानदार औसत से 507 रन बनाये हैं। मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट शतक लगाए।

#2 सचिन तेंदुलकर (4)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से अनगिनत रिकॉर्ड बनाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम लगभग हर रिकॉर्ड लिस्ट में मौजूद है और ऐसा यहां भी है। सचिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इस बल्लेबाज ने अपने करियर के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 मैचों में 4 शतक लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ इनका बल्लेबाजी औसत 46.91 का है और इनके नाम 1595 रन दर्ज हैं।

#1 राहुल द्रविड़ (6)

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनके नाम इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन तथा सर्वाधिक शतक भी दर्ज हैं। द्रविड़ ने 1998-2010 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 मैचों की 28 पारियों में 1659 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक 6 शतक लगाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ द्रविड़ की सबसे बेहतरीन पारी 2003 में अहमदाबाद टेस्ट के दौरान देखने को मिली थी। द्रविड़ ने उस पारी में दृढ़ता के साथ बल्लेबाजी की और 222 रन बनाये। यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar