#2 रविचंद्रन अश्विन (12), हैदराबाद टेस्ट, 2012
2012 में न्यूजीलैंड एक बार फिर भारत दौरे पर आयी थी और हर दौरे की तरह इस दौरे में भी टेस्ट सीरीज में उसे भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी दोनों पारियों में 159 और 164 के स्कोर पर ढेर हो गयी। न्यूजीलैंड को सस्ते में निपटाने का श्रेय अश्विन को जाता है। अश्विन ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी की और इस मैच में 85 रन देकर कुल 12 विकेट हासिल किये थे।
#1 रविचंद्रन अश्विन (13), इंदौर टेस्ट, 2016
भारतीय पिचों पर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती रविचंद्रन अश्विन होते हैं और ऐसा ही 2016 में भारत आयी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में हुआ था। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड दो टेस्ट हार गयी थी और इंदौर टेस्ट में उसे क्लीन स्वीप से बचना था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट के दोहरे शतक और रहाणे के शतक की मदद से पहली पारी में 557/5 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 299 पर आउट हो गयी और अश्विन ने 6 विकेट हासिल किये।
भारत ने दूसरी पारी में 216/3 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 475 रन का टारगेट रखा। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी एक बार फिर अश्विन की गेंदबाजी के सामने बिखर गयी और 153 रन पर सिमट गयी। अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए थे। इस तरह से दोनों पारियों को मिलाकर अश्विन ने 140 रन देते हुए 13 विकेट हासिल किये थे।