IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट में बारिश मजा करेगी किरकिरा? जानें मुंबई के मौसम का हाल 

तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है (Photo Credit: X/@mohanstatsman)
तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है (Photo Credit: X/@mohanstatsman)

IND vs NZ 3rd test Mumbai Weather Update: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 1 नवंबर से खेला जाना है। इस मैच की अहमियत सीरीज के विजेता के लिहाज से ज्यादा नहीं है, क्योंकि न्यूजीलैंड ने पहले ही दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के कारण दोनों ही टीमों का प्रयास इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड का इरादा सीरीज में क्लीन स्वीप का होगा, जबकि भारत सीरीज का समापन जीत के साथ करना चाहेगा। हालांकि, ये सब तभी संभव हो पाएगा, जब मौसम का साथ मिलेगा। चलिए जानते हैं कि मुंबई टेस्ट के दौरान मौसम का हाल क्या रहने वाला है।

Ad

मुंबई टेस्ट के पहले दिन मंडरा रहा बारिश का खतरा

वैसे तो मुंबई में इस समय बारिश का सीजन नहीं है लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे दिन दखलंदाजी देखने को मिल सकती है। AccuWeather के मुताबिक, शुक्रवार को 65% बारिश की संभावना है, जिसमें शुरुआत में खेल बाधित नहीं होगा लेकिन दोपहर के बाद हो सकता है। हालांकि, इसके बाद अगले चार दिन मौसम काफी अच्छा रहने वाला है और बारिश की संभावना बेहद कम है। फैंस चाहेंगे कि पहले दिन भी बारिश ना हो ताकि पूरा एक्शन देखने को मिले। वैसे भी बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में बारिश के कारण काफी ओवर्स बर्बाद हुए थे और फैंस का मजा भी किरकिरा हुआ था।

Ad

भारत के लिए जीत जरूरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में मजबूती से बनी हुई थी और उसकी राह काफी आसान लग रही थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो हार से मामला मुश्किल हो गया है और अब टीम को अपने शेष 6 मैचों में से 4 जीतने होंगे, ताकि किसी अन्य पर निर्भर न रहना पड़े। अगर मुंबई में भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिर्फ 3 मैचों के नतीजे ही अपने पक्ष में करने होंगे लेकिन अगर हार मिलती है तो फिर मुश्किल बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर के बाद 4 टेस्ट जीतना आसान नहीं होगा। इसी वजह से भारत का प्रयास तीसरे टेस्ट को हरहाल में जीतने का होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications