IND vs NZ 3rd Test toss and playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज यानी 1 नवंबर से मुंबई में हो रहा है। रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस गंवा दिया और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने दो बदलाव किए हैं। मिचेल सैंटनर साइड स्ट्रेन की वजह से नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह ईश सोढ़ी को मौका मिला है, वहीं मैट हेनरी ने टिम साउदी को रिप्लेस किया है। टीम इंडिया ने भी एक बदलाव किया है और जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज आए हैं।
टॉस के बाद, लैथम ने कहा कि एक अच्छा सरफेस दिखा रहा है। उम्मीद है कि हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर लगाएंगे। हमने बेंगलुरु में जो किया वह बहुत अच्छा था, हमने पुणे में भी अपना अच्छा प्रदर्शन दोहराया। यह एक और मौका है। जितनी जल्दी हो सके सरफेस के अनुकूल होने के बारे में है।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हम स्वीकार करते हैं कि हमने इस सीरीज में अच्छा नहीं खेला। लेकिन यह इसे ठीक करने का एक अवसर है। उम्मीद है कि हम उन्हें जल्दी से प्रतिबंधित कर सकते हैं। (डब्ल्यूटीसी फाइनल) अभी हमारा ध्यान इस टेस्ट मैच पर है। दिमाग में आपको इसके बारे में ध्यान रखने की जरूरत है, लेकिन अभी हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की जरूरत है जो हमने इस सीरीज में नहीं खेला।
IND vs NZ तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
न्यूजीलैंड
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल
बता दें कि न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की मौजूदा सीरीज के पहले दो मैच अपने नाम करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। ऐसे में उसका प्रयास क्लीन स्वीप का होगा, वहीं टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ न्यूजीलैंड के विजयी रथ को रोकने के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी राह आसान करने की भी होगी।