3.रोहित शर्मा की धीमी बल्लेबाजी और गलत समय पर आउट होना
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग के लिए आए और 14वें ओवर में आउट हुए, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 38 रन निकले और वो भी 32 गेंदों पर। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में सिर्फ 3 चौके लगाए और पावरप्ले के बाद बिल्कुल भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश नहीं की।
आमतौर पर रोहित शर्मा अगर इतनी देर बल्लेबाजी करते हैं तो उनके बल्ले से चौके-छक्कों की बारिश होने लगती है लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि वो आखिर तक बल्लेबाजी करना चाहते हों और मैच खत्म करना चाह रहे थे। लेकिन जिस समय टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वो आउट हो गए। अगर उन्होंने बीच में कुछ बड़े शॉट्स लगाए होते तो शायद स्थिति कुछ और होती।
इसके अलावा रोहित शर्मा अगर आखिर के ओवरों तक बल्लेबाजी करते तो निश्चित तौर पर टीम को मैच जिता सकते थे। उनका आउट होना शायद मैच का टर्निंग प्वॉइंट रहा।