2. शुरुआत में विकेट नहीं मिलना
न्यूजीलैंड ने इस मैच में जबरदस्त शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर ही 80 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। भारतीय टीम पावरप्ले में एक भी विकेट निकालने में नाकाम रही और उसका पूरा फायदा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उठाया। टिम साइफर्ट और कॉलिन मुनरो ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की और पावरप्ले का आखिरी ओवर डालने आए क्रुणाल पांड्या के एक ही ओवर में 20 रन बना डाले।
पिछले मैच में भारतीय टीम ने पावरप्ले के 6 ओवरों के अंदर न्यूजीलैंड के 3 विकेट चटका दिए थे और इसी वजह से कीवी टीम सिर्फ 158 रन ही बना पाई थी। भारत ने वो मैच बेहद आसानी से जीत लिया था लेकिन इस मैच में टीम शुरुआत में विकेट नहीं निकाल पाई और कीवी टीम ने 212 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टिम साइफर्ट ने 25 गेंद पर 43 रनों की धुंआधार पारी खेली और कॉलिन मुनरो ने 40 गेंद पर 72 रन बनाए। अगर इन दोनों के विकेट पहले 6 ओवरों के अंदर भारतीय टीम निकालने में सक्षम रहती तो कीवी टीम इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाती।