1.खराब फील्डिंग
पहले मैच की ही तरह इस मैच में भी भारतीय टीम की फील्डिंग काफी खराब रही। खलील अहमद ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर खतरनाक ढंग से बल्लेबाजी कर रहे कॉलिन मुनरो का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अगली 2 गेंद पर चौका और छक्का जड़ दिया।
यही नहीं भारतीय टीम ने मिसफील्ड कर 4 रन भी छोड़े। टीम को सिर्फ 4 रनों से इस मैच में हार मिली है। अगर खलील अहमद ने वो कैच पकड़ा होता या फिर 4 रन का मिसफील्ड नहीं हुआ होता तो शायद मैच का नतीजा भारतीय टीम के पक्ष में होता और सीरीज मेन इन ब्लू के नाम होती। करीबी मुकाबलों में अच्छी फील्डिंग का काफी महत्व होता है। पहले मैच में भी खराब फील्डिंग का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था।
Edited by सावन गुप्ता