IND v NZ : पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की हार के 5 प्रमुख कारण

Enter caption

4.बल्लेबाजों को सही क्रम में ना भेजना

Enter caption

भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद एक फैसले ने सभी को चौंका दिया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर को भेजा गया। रोहित शर्मा तीसरे ओवर में आउट हुए और उस समय क्रीज पर किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जोकि पावरप्ले का पूरा फायदा उठा सके। उस समय ऋषभ पंत को भेजा जा सकता था।

हालांकि विजय शंकर ने 18 गेंद पर 27 रन बनाए और ऋषभ पंत 10 गेंद पर सिर्फ 4 रन ही बना सके। लेकिन अगर पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते तो वो पावरप्ले का और ज्यादा फायदा उठा सकते थे। पंत एक काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और टीम को उस समय बड़े शॉट्स की जरूरत थी, ऐसे में उनको चौथे नंबर पर भेजकर टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ी गलती की और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

Quick Links