IND v NZ : पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की हार के 5 प्रमुख कारण

Enter caption

3.टीम चयन में गलती

Enter caption

भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन इस मैच में काफी अजीबोगरीब रहा। 3 विकेटकीपरों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि विजय शंकर बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया। उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई। कुलदीप यादव को ड्रॉप करना भारत को काफी महंगा पड़ा। कुलदीप एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं और चहल के साथ मिलकर उन्होंने कई टी20 मैच भारत को जिताए हैं। वहीं खलील अहमद, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्रर कुमार के महंगे साबित होने के बावजूद विजय शंकर से गेंदबाजी नहीं करवाई गई।

भारतीय टीम इस मैच में खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को मौका दे सकती थी और दिनेश कार्तिक की जगह केदार जाधव को खिलाया जा सकता था। जाधव अगर टीम में होते तो शायद जरूरत के वक्त गेंदबाजी करके विकेट निकाल सकते थे। वो वनडे सीरीज में ऐसा पहले कर चुके हैं। अगर ऐसा होता तो न्यूजीलैंड की टीम इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाती।

Quick Links