2.सलामी बल्लेबाजों द्वारा खराब शुरुआत
अगर 220 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो सलामी बल्लेबाजों से एक बेहतर शुरुआत की उम्मीद की जाती है। लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके। कप्तान रोहित शर्मा 5 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए और ये टीम के लिए काफी तगड़ा झटका था। पावरप्ले के अंदर भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और यहां से टीम की राह मुश्किल हो गई।
रोहित शर्मा एक बेहद जबरदस्त बल्लेबाज हैं, अगर वे क्रीज पर रहते तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम इस मैच में आगे रहती। वहीं शिखर धवन भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और 29 रन बनाकर आउट हो गए। टिम साउदी ने मैच के पहले ओवर से जो दबाव बनाया उसी का नतीजा था कि रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे और भारत ये मैच हार गया।
Edited by सावन गुप्ता